8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या इस वजह से यूपी के इस जिले में प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरा मिलने का सिलसिला जारी

मुरादाबाद की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे के करनपुर इलाके में एक फर्जी डॉक्टर रसद के यहां छापा मारा।

2 min read
Google source verification
moradabad

तो क्या इस वजह से यूपी के इस जिले में प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरा मिलने का सिलसिला जारी

मुरादाबाद: मंडल में पिछले कई माह से औषधि विभाग सक्रिय है, और पूरे मंडल में औषधि निर्माण से लेकर अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना पर औषधि विभाग की मंडल टीम जिसमे अमरोहा,सम्भल,बिजनोर,रामपुर और मुरादाबाद की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे के करनपुर इलाके में एक फर्जी डॉक्टर रसद के यहां छापा मारा। जहां पर टीम को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ साथ मेडिकल स्टोर भी मिल गया।

योगी सरकार के लिए आई एक और बुरी खबर, अब इस संगठन के ऐलान से उड़े भाजपा के होश

डॉक्टर निकला फर्जी

टीम का नेतृत्व कर रहे मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक नरेश मोहन के अनुसार जब डॉक्टर से पूछताछ की गयी तो उसने अपने आपको मेरठ से MBBS बताते हुए मेडिकल स्टोर का दस्तावेज दिखाया। निरीक्षक द्वारा पहले मेडिकल स्टोर का पता किया गया वो कहीं और किसी के नाम पर था। टीम ने मेरठ सम्पर्क किया तो इस फर्जी डॉक्टर के बारे में वहां कोई जानकारी नहीं थी।

एक साल में ही योगी सरकार की निकलने लगी हवा, मेरठ में डिप्टी दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में दिखा ऐसा नजारा

ये दवाईयां हुईं बरामद

मौके पर खतरनाक एंटी बायोटिक दवाईयां बरामद हुई। जिसके सेवन के बाद कोई दवा काम नहीं करती है। लिहाजा टीम द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गयी लेकिन छापा मार रही टीम के अनुसार तब तक फर्जी डॉक्टर वहा से भाग गया और इलाके के लोग इकठ्ठा हो गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे। स्थिति भांपते हुए टीम ने प्रतिबंधित दवाओं को अपने साथ लिया और थाने पर पहुच गए। बरामद दवाओं को सील कर दिया गया है और औषधि विभाग द्वारा आरोपी डॉक्टर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट/275/419/420 आई पी सी और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यूपी के इस भाजपा विधायक पर श्रीनगर में पत्थरबाजों ने किया हमला

पहले भी पकड़ी गयीं हैं दवाईयां

अभी दो दिन पहले भी ड्रग्स विभाग ने पाकबड़ा में भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बरामद हुई थी। जबकि पुलिस ने करीब चार महीने पहले भी गल्शाहीद थाना क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक कीमत के दवाइयों के सैम्पल एक खंडहर नुमा घर से बरामद किये थे। जबकि उससे पहले करोड़ों के ही दवाइयों के सैम्पल अमरोहा और संभल में भी पकडे गए थे। इन सबके पीछे झोलाछाप डाक्टरों का गिरोह बताया जा रहा है जो इस तरह की दवाईयां खरीदकर आम लोगों की जिन्दगी से खेल रहे हैं। वहीँ ये दवाईयां भी दिल्ली के रास्ते पहले मुरादाबाद फिर आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रहीं हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग