
यूपी के इस शहर में महिला अधिकारी को कुचलकर मारने की कोशिश,ऐसे बची जान
संभल : जनपद में अभी वाणिज्य कर कमिशनर को चेकिंग के दौरान पीटने और उनकी गाड़ी में आग लगाने का मामला सुलझा भी नहीं था कि गगुरूवार रात एआरटीओ को कुचलने का प्रयास किया गया। एआरटीओ अपनी टीम के साथ देर रात ओवर लोड वाहनों की चेकिंग कर रहीं थी। जब एक ओवर लोड ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो उसने स्पीड बढ़ा दी,जिस पर एआरतीओ के ड्राईवर ने सूझबूझ से गाड़ी हटाई। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गयी। लेकिन ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। जबकि चेकिंग के दौरान दो ट्रकों का चालान किया गया है।
चेकिंग के दौरान हुई घटना
एआरटीओ छवि चौहान ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे वह वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। उन्हें सिरसी रेलवे क्रासिंग के पास दो ट्रेलर और दो ट्रक साथ-साथ जाते हुए दिखे। एआरटीओ के साथ चल रहा स्टाफ दो ट्रकों और एक ट्रेलर में बैठ गया और ओवरलोडिंग की जांच के लिए धर्मकांटे पर ले गया।
पाकिस्तानी ''तितली'' ने उड़ाया भारतीय सेना का ''टेंट'' ताे सैन्यकर्मियाें आैर नाैजवानाें ने एेसे दिया जवाब !
एकदम से बढाई रफ़्तार
दूसरे ट्रेलर को उन्होंने रुकने का इशारा किया तो आरोप है कि उसके चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और छवि चौहान की बुलेरो को कुचलने की कोशिश की। किसी तरह एआरटीओ के चालक ने बुलेरो को किनारे कर के उनकी जान बचाई। उन्होंने सीओ संभल को फोन करके पुलिस मांगी और दोबारा ट्रेलर का पीछा करना शुरू किया लेकिन उसका चालक रफ्तार बढ़ाता हुआ भाग निकला।
दो का हुआ चालान
शेष दो ट्रकों और एक ट्रेलर का चालान कर दिया गया। छवि चौहान ने बताया कि ट्रेलर पर राजस्थान में रजिस्टर्ड था। लेकिन हड़बड़ी में वह उसका नंबर नोट नहीं कर पाईं। बताया गया कि ट्रेलर मारबल भरकर टनकपुर जा रहा था।
पहले भी हुईं है घटना
यहां बता दें कि जनपद में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले हो चुके हैं। लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न होने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
Published on:
12 Oct 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
