
मुरादाबाद में गोकशी करने वालों का एनकाउंटर..
Encounter of cow slaughterers in Moradabad: मुरादाबाद जिले में गोकशी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद पुलिस व एसओजी की टीम ने यह कार्रवाई बृहस्पतिवार रात कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान की।
बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम कुंदरकी-डींगरपुर मार्ग पर गश्त कर रही थी, तभी दो बाइकों पर सवार पांच लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि उनके तीन साथी भाग निकले।
भागते हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कुंदरकी की ओर पीछा किया, जहां दूसरी बार मुठभेड़ हुई। इसमें तीन और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इनमें से दो को गोली लगने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि एक अन्य को बिना गोली के दबोचा गया।
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें ताहरपुर गांव निवासी बब्बू, गांगन वाली मैनाठेर निवासी आकिल, मिलक हिसामपुर निवासी अतीक, डिडौली क्षेत्र के गांव पायती कलां निवासी मोहम्मद शफी और मिलक हिसामपुर निवासी फाजिल शामिल हैं। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मैनाठेर क्षेत्र के मोहम्मदपुर बस्तौर गांव में पशु अवशेष मिलने की सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई थी। इस सिलसिले में गुरुवार सुबह शमी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शमी की निशानदेही पर पुलिस ने मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर में एक मकान से 180 किलो मांस बरामद किया।
शमी ने पूछताछ में बताया कि कुल 20 लोग गोकशी की घटना में शामिल थे। इनमें सुहैब, जावेद, हैदर, अनस, फैज, बब्बू, जाकिर, नूर मोहम्मद, फाजिल, आकिल, आजम, कासिम, अतीक, गुलाम, मोहम्मद शफी, हाजी रियासत, इशरत जहां, रहाना और आशिफा जैसे नाम सामने आए हैं।
फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Updated on:
09 May 2025 03:55 pm
Published on:
09 May 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
