11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान जबरन सो रहा था घर में, अचानक हुआ ऐसा की चली गई जान

मुरादाबाद में घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर कर दी हत्या

2 min read
Google source verification
moradadbad

मुरादाबाद. हयातनगर थाना एरिया के लधनपुर गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घ्र में सो रहे एक किसान की हत्या कर दी गई। बताया गया है कि सोेते समय उनपर फायरिंग की गई। गोली लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: जानें कैसे,पुलिस को मुंबई से आया फोन कि नोएडा में बदमाश उखाड़ रहे हैं एटीएम

जानकारी के अनुसार, संभल के हयातनगर थाना एरिया के लधनपुर गांव निवासी जबरन सिंह (43 साल) घर के बाहर सोए हुए थे। बताया गया है कि देर रात कुछ लोग उनके घर में घुस आए। लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां डॉक्टरों नेे उन्हेंं मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना मिलने के बाद मेंं घर में चीख-पुकार मच गई। बताया गया है कि जबरन सिंह का गांव में ही राशन की दुकान को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। दुकान पर कब्जा को लेकर दोनों पक्ष काफी दिनों से आमने-सामने है। आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर दूसरा पक्ष हावी हो गया। दूसरे पक्ष ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फिलहाल चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग