
Moradabad News : मामूली विवाद पर सिर में तमंचे की बट लगने से बाप बेटा घायल, केस दर्ज़
मुरादाबाद। थाना मुगलपुरा के क्षेत्र खारी कुआं निवासी मुजाहिद का पड़ोसियों बाबर उसके बेटों अनस और फैज से घर के सामने गंदगी को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है बाबर का बेटा तमंचा निकाल लाया और मुजाहिद के सिर में वार कर डाला जिससे मुजाहिद घायल हो गया इतना ही नहीं बाप बेटों ने घायल मुजाहिद के बेटे हमजा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजकर हमलावरो के खिलाफ तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
