
Moradabad News Today: यूपी के मुरादाबाद में आज मंगलवर को कलेक्ट्रेट में एसएसपी आफिस के सामने हंगामा हो गया। एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने आए प्रेमी युगल पर युवती पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। फिल्मी अंदाज में हमलावरों ने युवक को पकड़कर हाथों और लातों से पिटाई शुरू कर दी। हमले से घबराए युवक ने जब बचने का प्रयास किया तो उसके कपड़े फाड़ दिए गए। मामले से मौके पर हड़कंप मचा गया।
दोनों पक्षों को भेज दिया सिविल लाइंस थाने
दरअसल, थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गुरेठा गांव निवासी प्रेमी युगल एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाने आया था। बताया गया है कि प्रेमी युगल को युवती के परिजन से खतरा बना हुआा था। मंगलवार को दोपहर प्रेमी युगल एसएसपी आफिस के सामने था कि पांच-छह लोगों ने उसपर हमला बोल दिया। पुलिस के सामने ही लोग उसकी पिटाई करने लगे। वह बचने के लिए इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगा तो हमलावरों ने उसके कपड़े फाड़ दिए।
11 फरवरी को घर से हुए थे फरार
इस दौरान कुछ हमलावरों ने जूते-चप्पल निकाल कर उससे हमला किया। हमला करने वाले पिटाई करने के बाद युवक को पकड़कर एसएसपी दफ्तर के अंदर ले गए। युवक के कपड़े फटने से वह अर्द्धन्गन हो गया था। बताया जाता है कि प्रेमी युगल 11 फरवरी को घर से भाग निकला था। इसी को लेकर युवती के परिजन गुस्से में थे। एसपी देहात ने दोनों पक्षों को सिविल लाइंस थाने भेज दिया गया है।
Published on:
13 Feb 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
