31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Airport: मुरादाबाद से कानपुर के लिए दशहरे तक शुरू होगी उड़ान, देहरादून से गाजियाबाद भी जल्द…

Moradabad Airport News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब कानपुर के लिए उड़ान सुचारु करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दशहरे तक मुरादाबाद (Moradabad Airport) से कानपुर की फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इकसे बाद देहरादून के लिए भी सेवाएं शुरू होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Flight Moradabad to Kanpur will start till Dussehra from Moradabad Airport

Moradabad Airport: मुरादाबाद से कानपुर के लिए दशहरे तक शुरू होगी उड़ान।

Moradabad Airport News Today: मुरादाबाद के लोगों को लखनऊ की फ्लाइट खूब रास आ रही है। इसका कारण महज सवा घंटे में 355 किमी की दूरी तय करना है। लोगों की रुचि को देखते हुए अब फ्लाई बिग कंपनी कानपुर, देहरादून व गाजियाबाद की फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में जुट गई है।

अधिकारियों का कहना है कि दशहरे तक मुरादाबाद से कानपुर की फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एक ही समय पर मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) पर तीन विमान खड़े नजर आएंगे। कानपुर के कुछ दिन बाद ही देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए सेवाएं शुरू होंगी।

फिलहाल सप्ताह में तीन दिन मुरादाबाद (Moradabad Airport) से लखनऊ के लिए विमान उड़ान भरता है। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:35 बजे 19 सीटर विमान लखनऊ के लिए उड़ान भरता है। इसका बेस फेयर 999 रुपये है, जबकि टैक्स लगाकर किराया 1348 रुपये हो जाता है।

Story Loader