22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद गिरीश चंद्र की BSP में वापसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह, मुरादाबाद मंडल प्रभारी का मिला दायित्व

Moradabad News: नगीना से पूर्व सांसद गिरीश चंद्र की बहुजन समाज पार्टी में वापसी से मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्हें मुरादाबाद मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Former MP Girish Chand returns to BSP

पूर्व सांसद गिरीश चंद्र की BSP में वापसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह..

Former MP Girish Chand returns to BSP: नगीना से पूर्व सांसद गिरीश चंद्र की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में वापसी के बाद मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ता लगातार उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।

बहन मायावती के आशीर्वाद से हुई वापसी

पूर्व सांसद ने बसपा में पुनः शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह बहन मायावती के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

मुरादाबाद मंडल प्रभारी का मिला जिम्मा

गिरीश चंद्र को बसपा ने मुरादाबाद मंडल प्रभारी का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि वह आज शाम तक लखनऊ से मुरादाबाद लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें:संभल में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

अनुशासनहीनता के चलते हुए थे निष्कासित

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। अब उनकी वापसी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखी जा रही है।