
एक दोस्त ने बैंक से कर्ज लेकर की दूसरे दोस्त की मदद, बदले में जो मिला उसे जानकर सभी रह गए दंग
रामपुर. दोस्त, अगर वास्तव में दोस्त हो तो वह सगे भाई से कम नहीं होता है। इंसान दोस्त के रिश्ते को आपनी आन-बान और शान समझता है, यहां तक की दोस्त की कामयाबी पर भी फख्र करता है। लेकिन अगर वह दोस्त के नाम पर कलंक है तो आपकी जान भी सुरक्षित नहीं रहती है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको ऐसी ही दोस्ती की एक दास्तान बताने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट को पढ़कर और सुनकर आप सकते में पड़ सकतें हैं।
घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले की है । यहां पांच लोगों में गहरी दोस्ती थी। यह सभी पांचों बहुंत ही घनिष्ठ और अच्छे दोस्त थे। सभी एक साथ बैठकर शराब पीते, खाना खाते और एक साथ रहते थे, लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि उनके एक दोस्त कढ़ेराम को 90 हज़ार रुपये की जरूरत पड़ गई। अपने इस दोस्त की जरूरत को उसके दोस्त वीरपाल ने अपनी भूमि पर बैंक से कर्ज लेकर उसकी जरूरत को पूरा कर एक अच्छे दोस्त का फ़र्ज़ निभाया । लेकिन बाद में उस दोस्त ने अपने बाकी साथियों की मदद से उसका कत्ल कर अपने हाथ खून से रंग लिए।
यह भी पढ़ेंः चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग घायल
वीरपाल ने बैंक से लौन लेकर अपने दोस्त को तो दे दिया, लेकिन पैसे वापिस नहीं मिलने की वजह से बैंक ने वीरपाल को तकादा शुरू कर दिया, जिसको लेकर वीरपाल ने अपने दोस्त से पैसों को वापस करने के लिए जैसे ही कहा सभी चारो दोस्त उसे बहलाकर जंगल में ले गए। यहां लाने के बाद इन सभी ने मिलकर वीरपाल की हत्त्या कर शव एक कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए । लेकिन इन हत्यारे दोस्तों की चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। पुलिस ने हतिया कामामला सामने आने के बाद जांच शुरू की तो एक-एक करके सभी परतें खुलती जली गई और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एडीशनल एसपी सुधा सिंह के मुताबिक वीरपाल की हत्या उनके चार दोस्तों ने ही पैसों के लेन-देन को लेकर की थी। गिरफ्तार चीरों दोस्तों के नाम सतवीर, झाझन लाल, सोहन लाल, ओर कढ़ेराम हैं, जबकि मरने वाले शख्स का नाम वीरपाल था । पुलिस ने बताया कि यहां चार दोस्तों ने अपने एक दोस्त की हत्या महज़ 90 हज़ार की उधारी ना चुकाने को लेकर कर दी। पुलिस ने सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से मृतक वीरपाल की चप्पल भी बरामद कर ली घई है। एडिशनल एसपी के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
गौरपतलब है कि 26 अप्रैल 2018 को कोतवाली मिलक इलाके के जंगल के एक कुएं से एक शख्स का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसकी पहचान खेड़ा कोतवाली मिलक निवासी वीरपाल के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 217/ 18 धारा 302,201 की धारां में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसका अब पुलिस ने खुलासा किया है।
Updated on:
03 Jun 2018 01:17 pm
Published on:
03 Jun 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
