29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Crime: फेसबुक पर युवती को अमन बनकर प्रेमजाल में फंसाया, पोल खुली तो डराया

Moradabad Crime News: फेसबुक पर खुद को अमन कुमार बताकर आसिफ ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
girl was lured into love by posing as Aman on Facebook in Moradabad

Moradabad Crime: फेसबुक पर युवती को अमन बनकर प्रेमजाल में फंसाया।

Moradabad Crime Today: फेसबुक पर खुद को अमन कुमार बताकर आसिफ नाम के युवक ने मुरादाबाद की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो बना लिए। शिकायत करने पर ब्लैकमेल करने की धमकी दी। युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी की बेटी की दोस्ती दो माह पहले फेसबुक पर अमन कुमार नाम के युवक से हुई थी। युवक ने खुद को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के श्योनाली गांव निवासी बताया था। अमन ने कारोबारी की बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ दिन बाद दोनों में मिलना जुलना शुरू हो गया।

युवती का आरोप है कि 20 अगस्त की रात 8:30 बजे अमन उसे पूरनपुर रोड पर ले गया। तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा।

यह भी पढ़ें:गर्भपात के इंकार पर महिल को पीटकर घर से निकाला, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक

पुलिस में शिकायत करने पर धमकी देने लगा। आरोपी ने युवती का मोबाइल छीन लिया और उसका सिम कार्ड तोड़कर फोन अपने साथ ले गया। पीड़िता ने हकीकत पता किया तो अमन कुमार आसिफ निकला। ये सुनकर युवती का होश उड़ गए।

अब आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।