मुरादाबाद में प्यार में धोखा खाई एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर जाकर बैठ गईं, इस दौरान प्रेमी के घर पहुंचने पर प्रेमिका ने जमकर हंगामा काटा।
प्यार में धोखा मिलने पर अब अधिकतर लड़कियां चुप नहीं बैठती अपने प्रेमी को पाने के लिए वह लोक लाज की चिंता किए बिना हर रास्ते पर चलने को तैयार रहती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां प्यार में धोखा खाई प्रेमिका प्रेमी के घर जा बैठी इस दौरान वहा जमकर हंगामा हुआ। उधर प्रेमिका के घर पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्रेमि युवक ने मंगेतर के घर पहुंच कर उससे निकाह कर लिया। प्रेमिका भी प्रेमी के घर बैठ कर उसके आने का इंतज़ार करने लगीं।
कुंदरकी इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही युवक से लग भग 3 साल से इश्क चल रहा थां। शनिवार की दोपहर अचानक युवती प्रेमी युवक के घर जा पहुंची जिसके बाद वहा हंगामा भी शुरु हो गया। आरोप हैं प्रेमी युवक प्रेमिका युवती को शादी का झांसा देता हैं। इस बीच पड़ोसी गांव की रहने वाली एक युवती से युवक का रिश्ता लग गया। जैसे ही प्रेमिका को इस रिश्ते की भनक लगीं तो वह युवक पर शादी का दबाव बनाने लगीं।
प्रेमिका के मुताबिक़ प्रेमी युवक उससे बहाने बनाकर उसको शादी का झांसा देता रहा लगातार युवक द्वारा प्रेमिका को दिए जा रहे झांसे से तंग आकर शनिवार को प्रेमिका उसके घर आकर बैठ गईं। इस दौरान हंगामे के बाद पंचायत बैठी और निकाह पर सहमति तय हुई उस वक्त प्रेमी युवक किसी काम से कहीं बाहर गया थां जब उसको मामले के बारे में जानकारी मिली तो उसने शाम तक घर आने का समय मांगा लेकिन युवक अपनी मंगेतर के गांव पहुंच गया और उसने दूसरी युवती से निकाह कर लिया।