
UP Weather Forecast 20 August 2024
UP Weather Forecast 20 August 2024: यूपी में मेघ जमकर बरस रहे हैं। कहीं-कहीं पर लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आसमान में बादल तो दिखते हैं पर बूंदें नहीं बरस रही, जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। पिछले दिनों लगातार बारिश होने के बाद भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। जहां बारिश हो रही है वहां उमस बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को यूपी के अधिकांश इलाकों में उसम जैसी स्थिति के बीच बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। संभल और अमरोहा में मंगलवार को दिन में बादलों के बीच से धूप निकलने की उम्मीद है। इससे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राजधानी लखनऊ में भी मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए हैं। सुबह बारिश होगी और दिन में धूप निकलेगा। बारिश के कारण दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्ती, गोंडा, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश का सिलसिला नहीं रुकने वाला है। मंगलवार को कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा, संतरविदास नगर, जौनपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली में भी भारी बारिश हो सकती है। मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से है।
Published on:
20 Aug 2024 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
