
मुरादाबाद में छात्राओं के बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर विवाद हो गया । हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं देने पर हंगामा खड़ा हो गया था। इस मामले में अब कॉलेज के प्रचार्य ने बयान जारी किया है।
हिंदू पीजी कॉलेज के प्रचार्य डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत के मुताबिक, "कॉलेज में बीते साल 2022 के अक्टूबर महीने से ही ड्रेस कोड लागू है। ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब तक किसी भी छात्र-छात्रा ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई। कॉलेज परिसर में पढ़ाई का माहौल बनाने और छात्र-छात्राओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए ड्रेस कोड को लागू किया गया था"।
माहौल बिगाड़ने का प्रयास
उन्होंने बताया, "कॉलेज के टीचर्स, कर्मचारियों और छात्र संगठनों से इस मुद्दे पर बात करने के बाद ही यूनिफार्म पहन कर कालेज में प्रवेश की अनिवार्यता लागू की है। कॉलेज में बाहरी तत्वों को कॉलेज का सुधरता माहौल रास नहीं आ रहा है। वो किसी न किसी बहाने कॉलेज का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं"।
कॉलेज में छात्राओं को नहीं मिली थी एंट्री
इससे पहसे हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची 8 छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिली। ड्रेस कोड का हवाला देकर कॉलेज प्रशासन ने बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज के अंदर जाने से मना कर दिया। इस पर छात्राओं ने विरोध जताया और हंगामा शुरू कर दिया।
Published on:
20 Jan 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
