24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनर किलिंग: इस अधूरी प्रेम कहानी को सुनकर रूह जायेगी कांप, खून के रिश्तों ने दी ऐसी खौफनाक सजा

फैजल अपनी शादीशुदा प्रेमिक राबिया से मिलने मुरादाबाद आया था। जहां धोखे से बुलाकर राबिया के परिजनों ने पहले फैजल की हत्या कर दी

2 min read
Google source verification
moradabad

ऑनर किलिंग: इस अधूरी प्रेम कहानी को सुनकर रूह जायेगी कांप, खून के रिश्तों ने दी ऐसी खौफनाक सजा

मुरादाबाद: जनपद पुलिस ने आज चार दिन पुराने फैजल हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें ये सामने आया है कि फैजल की हत्या उसके प्रेम सम्बन्धों को लेकर की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक की प्रेमिका के शव को कब्रिस्तान से निकलवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। क्यूंकि हत्यारोपियों ने उसकी शादीशुदा प्रेमिका की भी हत्या कर दी थी।

बड़ा खुलासाः समलैंगिक रिश्तों की वजह से इस बड़े नेता की हुर्इ थी हत्या, कार में मिला था जला हुआ शव

6 अक्टूबर को मिला था शव

यहां बता दें कि बीती 6 अक्टूबर को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव सब्जिपुर में एक बाईस वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई थी। जिसकी गला काटकर हत्या की गयी थी। पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त करवाई तो उसकी शिनाख्त बरेली निवासी मुर्गा कारोबारी फैजल के रूप में हुई। तब पता चला कि फैजल अपनी शादीशुदा प्रेमिक राबिया से मिलने मुरादाबाद आया था। जहां धोखे से बुलाकर राबिया के परिजनों ने पहले फैजल की हत्या कर दी और जब उसकी प्रेमिका राबिया को पता चला तो उसने हंगामा कर दिया,जिसके बाद परिजनों ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। और पास के कब्रिस्तान में दफना दिया।

नितिश कुमार के इस अरबपति नेता को योगी की पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों लोगों में खुशी की लहर

जांच में हुआ खुलासा

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि विवेचना में ये बात पता चली कि फैजल का राबिया से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए राबिया के पिता शमशाद निवासी करुला और उसके पुत्र उवैश और एकअन्य रिश्तेदार दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। अब राबिया के शव को कब्रिस्तान से निकलवाने की कार्यवाही की जायेगी ताकि उसका पोस्टमार्टम किया जा सके।

अखिलेश यादव की लहर में भी सपा बसपा के इस पूर्व बाहुबली विधायक से नहीं छीन पाई थी सीट

नानी के घर से हुई थी मोहब्बत

जानकारी के मुताबिक राबिया बरेली में अपनी नानी के यहां जाती थी,तभी वहां उसकी मुलाकात फैजल से हो गयी और फिर दोनों में प्यार हो गया। इस बीच राबिया के परिजनों को जब पता चला तो उनहोंने राबिया और फैजल के मिलने पर रोक लगा दी। यही नहीं राबिया की शादी 2015 में नागफनी निवासी आरिफ से करा दी। राबिया के एक बेटी भी थी। लेकिन उसने फैजल से मिलना जुलना नहीं छोड़ा। इसी से आजिज कार उसके परिवार ने ये खौफनाक कदम उठा लिया।