24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सशस्त्र बल के जवान ने प्रेमिका को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की

- विल्लुपुरम की घटना   -खाली प्लॉट में मिला 30 साल के युवक का शव    

2 min read
Google source verification
murder,Suicide,medical,killed,

सशस्त्र बल के जवान ने प्रेमिका को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की

चेन्नई . सशस्त्र बल के जवान ने अपनी प्रेमिका को क्रोध में आकर में गोली मार दी और उसी रिवाल्वर से खुद का जीवन समाप्त कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, कार्तिक (30), जो वेल्लोर बटालियन के साथ एक सशस्त्र रिजर्व बल कांस्टेबल था, अपनी मंगेतर सरस्वती (23) का जन्मदिन मनाने के लिए उसके गांव अन्नियुर आया था। वे चार साल से रिश्ते में थे। दोनो की मित्रता फेसबुक पर हुई थी और पिछले कुछ समय से परिवार वालों की मंजूरी के बाद वो अकसर मिलने लगे थे। सरस्वती मेडिकल की छात्रा थी। परिवार की रजामंदी के बाद से आरोपी ने उस पर कॉलेज के लडक़ो से बात करना बंद करने के लिए दबाव डालना शुरु कर दिया था। जिसके कारण उन दोनो के बीच तकरार चलती थी। घटना के समय उसने प्रेमिका को जन्मदिन के तोहफे दिए और फिर दोनो में किसी बात को लेकर तर्क शुरु हो गया। जिस पर गुस्से में उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर प्रेमिका की हत्या कर दी और खुद को गोली मार ली। आरोपी इरोड का निवासी था। उसने कुछ साल पहले चेन्नई पुलिस के साथ भी काम किया था। शवों को विल् लीपुरम सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

खाली प्लॉट में मिला शव
चेन्नई . शहर के व्यस्ततम ईलाके के खाली प्लॉट में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार कोयम्बेडु के 100 फीट रोड पर स्थित खाली प्लॉट पर एक 30 साल के युवक का शव पड़ा था। सुबह वहां से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर मजदूरो की तरह कपड़े थे और उसके सिर पर पत्थर से मारे जाने के निशान थे। अधिकारियों को यह संदेह है कि आदमी कोयम्बेडु के फल और सब्जी बाजार में एक मजदूर के रूप में काम करता होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक सरकारी अस्पताल भेजा है और मामला दर्ज कर शक की बिनाह पर आठ लोगो को हिरासत में लिया है।