13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट ने कारोबारी पति-पत्नी में और बढ़ाई दूरी

पति ने बेटी का डीएनए टेस्ट कराया,जोकि निगेटिव आ गया। पति ने अपनी पत्नी पर पहले ही अवैध संबंधों का आरोप लगाया था

3 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कारोबारी पति पत्नी के बीच बीते छह सालों से विवाद चला आ रहा है। जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रखे हैं। लेकिन इस मामले में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब पिछले दिनों पति ने बेटी का डीएनए टेस्ट कराया,जोकि निगेटिव आ गया। चूंकि पति ने अपनी पत्नी पर पहले ही अवैध संबंधों का आरोप लगाया था अब इस रिपोर्ट के बाद पत्नी के खिलाफ फिर सिविल लाइन थाने में कार्यवाही को लेकर तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

जघन्य अपराधों में कुख्यातों को पीछे छोड़ रहे यहां के किशोर, पढ़ेंगे तो हैरत में पड़ेंगे

भर्ती घोटाले पर केस दर्ज होने पर आजम खान ने दिया चौंकाने वाला बयान

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसको देखकर पुलिस भी पशोपेश में है। कारोबारी द्वारा दी गयी तहरीर में जिक्र किया गया है की पत्नी से लगातार विवाद के बाद उनके द्वारा एक पैथोलॉजी लैब से अपनी बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी बच्ची का पिता वो नहीं बल्कि पत्नी का प्रेमी निकला। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ करने का दावा किया जा रहा है।

हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग के अफसरों ने उठाया यह कदम

गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने सपा को दिया बड़ा झटका, इस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

सिविल लाइन स्थित आपर्टमेंट में रहने वाले कारोबारी के मुताबिक पिछले छह सालों से उनका अपनी पत्नी से कोई सम्बन्ध नहीं रहा है। पति-पत्नी में विवाद होने के बाद कारोबारी का आरोप है की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया था जिसका मुकदमा कटघर थाने में दर्ज है और कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद बरखा पत्नी ने भी कारोबारी के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज कराए जिनकी विवेचना जारी है। कारोबारी का आरोप है की 04 जनवरी को उसकी पत्नी ने उसके पास रखे पन्द्रह हजार रुपये चोरी किये जिसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी थी। लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया।

शख्स ने किया ऐसा काम , पत्नी के बदले मिली जेल

सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें वेस्ट यूपी की प्रमुख खबरें

पत्नी आज भी कारोबारी के घर पर रहती है। पुलिस को दी तहरीर में कारोबारी का आरोप है कि उनके पिता की दोनों किडनियां फेल है और ऐसी हालत में पत्नी और उनके परिजनों ने उसके पिता को घर से निकाल कर जबरन घर पर कब्जा कर लिया है। पत्नी से विवाद और जबरन घर में रहने के आरोप लगा रहे कारोबारी के मुताबिक एक दिन उनके हाथ पत्नी का मोबाइल लग गया जिसकी कॉल रिकार्डिंग उन्होंने सुन ली। जिसमें पत्नी अपने परिजनों को मोहल्ले के एक युवक से नजदीकियों की बात बताती रिकार्डिंग में नजर आई।

पत्नी द्वारा मोहल्ले के एक युवक का नाम प्रेमी के तौर पर परिजनों के सामने लेने के बाद कारोबारी ने अपनी बेटी और अपना डीएनए टेस्ट मुरादाबाद स्थित एक निजी पैथोलॉजी लैब में कराया। पैथोलॉजी लैब के मुताबिक जिस लड़की का टेस्ट कराया गया वह संजीव की बेटी नहीं है। वर्षों से जिस बेटी को अपनी बेटी समझकर संजीव प्यार कर रहे थे वह उनकी नहीं बल्कि किसी और कि बेटी है यह सुनकर वह हैरान रह गए।

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट देखने के बाद कारोबारी ने पत्नी, पत्नी के परिजनों और प्रेमी के खिलाफ हत्या किए जाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही कारोबारी ने अपनी वसीयत तैयार करते हुए अपने माता- पिता को उत्तराधिकारी बनाया है और दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में वैष्णो देवी माता ट्रस्ट को पूरी सम्पति देने को कहा है।

सिविल लाइन पुलिस ने पति न की तहरीर पर पत्नी और उनके परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147,323 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सिविल लाइन का कहना है की दोनों पति-पत्नी के बीच कई सालों से विवाद चला आ रहा है जिसके बाद अक्सर दोनों एक- दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते है। डीएनए टेस्ट को लेकर एसओ सिविल लाइन का कहना है की इस आधार पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।