
Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र के गांव अबूपुरा खुर्द में गन्ने की फसल में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फसल में आग लग गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। खेत मालिक के अनुसार लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। बिलारी के झंडा चौक निवासी दुष्यंत चौहान का अबू पुरा खुर्द गांव में खेत स्थित है। जिसमें गन्ने की फसल हो रही है। सोमवार शाम 4 बजे पुरानी हाईटेंशन बिजली लाइन का तार गन्ने की फसल पर जा गिरा। जिसकी वजह से आग लग गई।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में तेज रफ्तार का कहर, वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान मौत
आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गन्ने के खेत से आग की लपटें उठने लगी। खेत स्वामी को सूचना दी जिसके बाद सफीलपुर बिजली घर के के जेई को घटना से अवगत कराकर लाइन बंद करने को कहा। तब जाकर आग को बुझाया गया। खेत स्वामी के मुताबिक दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं हादसे से सभी किसान दुखी है।
Published on:
09 Oct 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
