13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को जलाकर मारने की कोशिश में पति सहित तीन को 7 साल की कैद, 23 साल चला मुकदमा

Moradabad Crime: दहेज उत्पीड़न और जान से मारने के प्रयास में पति और उसके भाइयों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। मामला 2001 में दर्ज किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
including-husband-imprisoned-for-seven-years-in-moradabad.jpg

Moradabad Crime News: दहेज उत्पीड़न और जान से मारने के प्रयास में अदालत ने पति और उसके भाइयों को दोषी करार देते हुए उन्हें सात-सात साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा तीनों पर जुर्माना भी लगाया है। कांठ के हजरत नगर गढ़ी निवासी मुन्नी पत्नी हनीफ ने तीन फरवरी 2001 को मुरादाबाद के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।


महिला ने बताया था कि उसकी बेटी छुनिया की शादी करीब नौ साल पहले अगवानपुर निवासी शमीम पुत्र जमील के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से बेटी के ससुराल वाले नाखुश थे। आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। 20 जनवरी 2001 की रात छुनिया कमरे में सो रही थी। तब शमीम और उसके परिजन मुकीम, शमीमा, नसीमा, काला उर्फ काली ने एक राय होकर विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। मुन्नी अगले दिन अपनी बेटी से मिलने गई तो घटना की जानकारी हुई थी।

जिसके बाद अगवानपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या प्रथम मोहम्मद फिरोज की अदालत में की गई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पति शमीम, उसके भाई मुकीम और काली उर्फ काला के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में पेश किया गया था।

अदालत ने पत्रावली पर मौजूद पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और अन्य गवाहों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है साथ ही पति शमीम पर सात हजार रुपये और भाइयों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।