
IRCTC की वेबसाइट में हुए बड़े बदलाव, टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें यह खबर
मुरादाबाद: रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम तरह के प्रयोग कर रहा है। इसी के तहत ही अब भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानि IRCTC ने अपनी वेबसाइट को नया लुक दिया है। जिसमें जो इस बार सबसे ख़ास बात है कि अब कोई भी ग्राहक बिना लॉग इन के भी बुकिंग के लिए ट्रेन सर्च कर सकता है। सबसे अंत में लॉग इन करना होगा इसमें। जबकि पुरानी वेबसाइट में बिना लॉग इन के ऐसा संभव नहीं है। अभी IRCTC ने अपनी पुरानी वेबसाइट बंद नहीं की है। जब आप नेट पर IRCTC साईट खोलेंगे तो पुरानी ही खुलेगी। बायीं तरफ नयी वेबसाइट खुलने का ऑप्शन दिया गया है। स्थानीय रेल अधिकारीयों के मुताबिक इस समय रेलवे यात्री सुविधाओं पर खासा जोर दे रहा है। जिसमें न सिर्फ समय से ट्रेनों का संचालन बल्कि यात्री की हर सहूलियत का भी ध्यान रखा जा रहा है। उसी हिसाब से IRCTC अपने को अपडेट भी कर रही है। अब इस नई वेबसाइट से निश्चित ही यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसे 15 दिनों के ट्रायल पर लिया गया है और यात्रियों से उनके सुझाव और समस्याएं मांगी गयीं हैं।
अब ज्यादा सुविधा
IRCTC ने अब अपनी साईट को नया लुक दिया है। ये पहले के मुकाबले बेहद आकर्षक है और उसे यूजर फ्रेंडली है। बायीं ओर ट्रेन सर्च करने का ऑप्शन है। जबकि दायीं ओर रेलवे का इंजन और होम पेज पर इंडियन रेलवे सुरक्षा रक्षा और समयबद्धता दर्शाया गया है।
बिना लॉग इन ये काम हो जायेगा
IRCTC ने पहली बार ये सुविधा दी है। जिसमें यात्री या कोई भी अन्य ग्राहक जिसका साईट पर लॉग इन आईडी नहीं है वो भी ट्रेन सर्च कर सकता है।
लगातार कर रहा अपडेट
यहां बता दें कि रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रही है। इससे पहले भी IRCTC वालेट भी लांच कर चुकी है। इससे यात्री बिना किसी और कपनी के वॉलेट से अब टिकट बुक कर सकते हैं। वहीँ अब इस बदलाव को लेकर भी IRCTC अधिकारी बेहद उत्साहित हैं। उनके मुताबिक ग्राहकों को नयी वेब साईट जरुर पसंद आएगी।
Published on:
23 Jun 2018 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
