
Actress Jaya Prada News: आपको बतादें कि लघु वाद न्यायाधीश की अदालत ने जमानती वारंट जारी कर अभिनेत्री जयाप्रदा को 4 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश था। लेकिन वह नियत तिथि पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। मामले में विपक्षियों के वकील शहनाज सिब्तेन ने बताया कि जब मुकदमे का वादी पक्ष ही नहीं आया तो वह कोर्ट ही नहीं गए और अपने अन्य कार्य में व्यस्त रहे। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 11 अक्टूबर दी है।
वकील द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस लंबित मुकदमे में अभिनेत्री जयाप्रदा कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं। जबकि 10 से अधिक बार पेशी की तारीखें लग चुकी हैं। यह मामला लोकसभा चुनाव 2019 में अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का है। चुनाव के बीच में 22 सितंबर 2019 को कटघर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में सपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था। इसमें आजम खां आदि की मौजूदगी में पूर्व सांसद अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
Published on:
04 Oct 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
