
प्रतीकात्मक तस्वीर
Moradabad News: मुरादाबाद से एक गजब का मामला सामने आया है। यहां शराब पीने का विरोध करने पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। यह मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरवालान का है। जब पत्नी ने शराब पीने से रोका तो जुनैद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जैनब ने बताया कि उसकी शादी मोहल्ले में रहने वाले जुनैद के साथ हुई है। शादी के बाद पति शराब पीने लगा। छोटी छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला अपनी गृहस्थी बचाने के लिए सहन करती रही।
समझने के बाद भी जुनैद के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ
जैनब ने आगे बताया कि मायके वालों के समझने के बाद भी जुनैद के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ। 29 अप्रैल को महिला अपनी बेटी के साथ दूध गम रही थी। इसी दौरान जुनैद शराब पीकर घर में आया। जब मैंने इसका विरोध किया तो आरोपी जुनैद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जैनब ने बताया कि मारपीट के दौरान जुनैद ने उसे तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर लिया। इसके बाद वो अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। थोड़ी देर बाद जुनैद अपने ससुराल पहुंच गया और तीन साल के बेटे को लेकर चला आया। इतना करने के बाद भी जुनैद नहीं रुका।
जुनैद ने बेटे की हत्या करने की धमकी दी
जैनब ने आगे बताया कि जब जुनैद बेटे को लेकर चला गया इसके बाद उसने छोटे बच्चे की पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर मेरे पास भेज दिया। इसके बाद उसने बेटे की हत्या करने की धमकी दी। जुनैद ने उसे कलियर बुलाया, जहां से किसी तरह अपने बच्चे को लेकर घर आ गई।
इस मामले के जानकारी देते हुए मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति जुनैद के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और तीन तलाक में केस दर्ज किया है। कार्रवाई अभी जारी है।
Updated on:
29 May 2023 08:23 pm
Published on:
29 May 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
