
बेटी का रिश्ता तो तय कर दिया,लेकिन विदा नहीं कर पाया,उससे पहले ही जेई की हो गयी मौत
मुरादाबाद : रामपुर बिजली विभाग में तैनात जे ई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। शहजाद नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी,जिसमें वे बाइक सहित गिर गये थे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां मुरादाबाद के कोसमोस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो क्यूंकि मृतक जल्द ही अपनी बड़ी बेटी की शादी करने वाले थे।
बेटी का रिश्ता तय कर दिया
जनपद में बिजली विभाग रामपुर में अवर अभियंता खुशनूद खां की मौत से परिवार में गम का माहौल है। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। वह जल्द ही अपनी बड़ी बेटी की शादी करना चाहते थे। उन्होंने बेटी का रिश्ता शहर के मशहूर निजी चिकित्सक के बेटे के यहां तय कर दिया था। उनकी बेटी दिल्ली में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। घर में उसकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं।
यहां थी तैनाती
रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले खुशनूद खां बिजली विभाग में जेई थे। उनकी तैनाती दुर्गनगला बिजलीघर पर थी। मंगलवार रात रात आठ बजे वह बिजलीघर से ड्यूटी पूरी कर घर आ रहे थे। शहजादनगर थाने के पास दुर्गनगला बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह बाइक समेत नीचे गिर गए। ट्रक का पहिया उनकी एक टांग पर होकर गुजर गया। इससे उनकी टांग कुचल गई। जबकि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
परिजन ग़मगीन
जानकारी मिलने पर परिजन भी आ गए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें मुरादाबाद कॉसमास अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर उनकी मौत की खबर से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। शहजादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम किया जाएगा।
Published on:
20 Dec 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
