12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल है ज्येष्ठ की अमावस्या, इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत

अधिक मास के कारण इस बार हिंदी महीने में दो बार ये पड़ा है। इस तिथि का हिन्दू धर्म के हिसाब से बेहद महत्व है।

2 min read
Google source verification
moradabad

कल है ज्येष्ठ की अमावस्या, इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत

मुरादाबाद: कल यानि बुधवार 13 जून को ज्येष्ठ माह की अमावस्या है। ये ज्येष्ठ माह की इस बार दूसरी अमावस्या है। इससे पहले 15 मई को अमावस्या थी। अधिक मास के कारण इस बार हिंदी महीने में दो बार ये पड़ा है। इस तिथि का हिन्दू धर्म के हिसाब से बेहद महत्व है। ये स्वार्थ सिद्धि योग में इस बार ज्येष्ठ की अमावस्या पड़ रही है। टीम पत्रिका ने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से अमावस्या पर पूजा अर्चना को लेकर चर्चा की। जिनके उपाय से जातकों को लाभ मिल सकें। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपाय विस्तार से बताये हैं। और राशियों के अनुसार भी उपाय बताये हैं। जिन्हें अपनाकर किसी भी राशि का जातक लाभ पा सकता है।

एसएसपी ऑफिस में खुलेआम युवती ने किया ये काम, पुलिस वालों के फूले हाथ-पांव

करें ये उपाय

ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ के मुताबिक इस दिन सुबह गंगा या पवित्र नदी में स्नान आदि करके पितरों को जल अर्पित करें उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में सफलता और तेजी से आएगी। साथ ही किसी गरीब या भूखे को दान करें। इसके अलावा नदी या गंगा के तट पर ही गीता के 18 वें अध्याय का पाठ करें। लाभ मिलेगा।

अब इन लड़कियों आैर गांव वालों ने योगी के विधायक आैर अफसर पर लगाए गंभीर आरोप

कालसर्प दोष ऐसे दूर करें

वहीँ उन्होंने ये भी बताया कि जिन जातकों की राशि में काल सर्प दोष या आंशिक दोष है वे बहती हुई नदी में स्नान के बाद चांदी या तांबे का नाग नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें और पहने हुए सम्पूर्ण वस्त्र भी नदी में प्रवाहित करें। साथ ही ओम नमो वासुदेवाय नमहा का जप करें। जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जायेगी।

मृगांका सिंह के फोटो के साथ फेसबुक पर दलितों को लेकर शेयर हुआ ऐसा पोस्ट, दर्ज कराना पड़ा केस

इन राशियों के लिए हैं ये उपाय

मेष,कर्क और धनु राशि वाले जातक आज के दिन गाय के दूध का दान करें या फिर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे धन लाभ होगा, मानसिक कष्ट दूर होगा। वृष,सिंह,तुला व मकर राशि के जातक विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और अन्न दान करें। रुके हुए काम बनेंगे। भाग्य भी तेजी से दौड़ेगा। मिथुन,कन्या व वृश्चिक राशि वाले जातक आज चावल उड़द व खीर बनाकर किसी नेत्रहीन या दिव्यांग को दान दें,साथ ही शिवलिंग पर काले तिल डालकर जल चढ़ाएं। घर में सुख शान्ति के साथ मुकदमों में विजय मिलेगी। कुम्भ तथा मीन राशि वाले तांबे के लोटे से पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं व गायत्री मन्त्र का जप भूमि सम्बन्धी लाभ मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग