7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna janmastmi 2018: इस जन्माष्टमी ऐसे करें कान्हा की पूजा हो जायेंगे मालामाल

अष्टामी को ही कृष्णश जन्मासष्टनमी मनाई जाती है। इस बार अष्टोमी तिथि 2 सितंबर की रात 8.47 से शुरू होगी जाएगी, जो 3 सितंबर 2018 को शाम 7.19 तक रहेगी।

2 min read
Google source verification
moradabad

Krishna janmastmi 2018: इस जन्माष्टमी ऐसे करें कान्हा की पूजा हो जायेंगे मालामाल

मुरादाबाद: इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आगामी 3 सितम्बर को है। ये पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। खासकर मथुरा व वृदांवन में भगवान विष्‍णु के अवतार श्री कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यही नहीं इस अवसर पर महाराष्‍ट्र समेत देश के कई हिस्‍साें में दही हांडी की प्रत‍ियोगिता भी होती है। ऐसे में हम आपको कृष्‍झा जन्‍माष्‍टमी का दिन, समय और पूजा का तरीका बता रहे हैं। टीम पत्रिका ने कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर महानगर के ज्योतिष पंकज वशिष्ठ से चर्चा की। जिसमें उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

Krishna Janmashtami 2018: अभी भी संशय में है लोग, यहां जाने, कौन किसी तारीख को मनाएगा कृष्ण जन्माष्टमी, शुभ मुहूर्त के साथ ही पारण का भी सही समय

इस दिन होगा पर्व

ज्‍योतिष पंकज वशिष्‍ठ के अनुसार, भगवान श्री कृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। अष्‍टमी को ही कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनाई जाती है। उनका कहना है क‍ि इस बार अष्‍टमी तिथि 2 सितंबर की रात 8.47 से शुरू होगी जाएगी, जो 3 सितंबर 2018 को शाम 7.19 तक रहेगी। कान्‍हा का जन्‍म मध्‍य रात्रि अष्‍टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। रोहिणी नक्षत्र 3 सितंबर 8.05 मिनट तक रहेगा। इस बार वर्ष 2018 में जन्‍माष्‍टमी 2 सिंतबर को मनाई जाएगी। उन्‍होंने सह भी कहा कि नंदोत्‍वसव 3 सितंबर को मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के 8 दिन बाद मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि


ऐसे करें कान्हा की पूजा
उनका कहना है क‍ि जो भक्‍त मध्‍य रात्रि को भगवान की पूजा करके प्रसाद ग्रहण करते हैं, वह अपनी श्रद्धा के अनुसार 2 सितंबर की मध्‍य रात्रि को पूजा करके प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि जन्‍माष्‍टमी 2 या 3 सितंबर को कभी भी मनाएं पर भगवान श्री कृष्‍ण को पंचामृत से स्‍नान जरूर कराएं। दूध, दही, शहद, धृत (घी) और शक्‍कर मिलाकर पंचामृत बनाएं। इसके साथ कान्‍हा को गंगाजल से भी स्‍नान कराएं। फिर उन पर तुलसी दल अर्पित करें। उन्‍हें चांदी की प्‍लेट में रखें। अगर आपके पास पालना नहीं है तो एक मार्केट से ले लें। उसमें नए वस्‍त्र बिछाएं और फूलों से सजाएं। फिर उसमें भगवान श्रीकृष्‍ण को बैठाएं। भगवान को माखन व मिश्री का भोग लगाए। उनको चंदन का तिलक लगाएं। इसके साथ ही ओम नमो नारायणाय और ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।


इन गानों के बिना अधूरी है जन्माष्टमी, बॉलीवुड ने भी अपने गानों से कृष्ण के नटखट अंदाज को घर-घर पहुंचाया

ऐसे होगी वंश वृद्धि
उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्‍ण की इस तरह पूजा करने से संतान की उन्‍नति होगी। उसका प्रमोशन होगा। रोजगार के अवसर मिलेंगे। अगर विद्यार्थी है तो विद्या में वृद्ध‍ि होगी। इस मरह से पूजा करने से भक्‍त इस लोक में अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करता है। उसका वंश पृथ्‍वी पर अनंत काल तक टिका रहता है। यही नहीं इस व्रत का फल मनुष्य को अनंत सुख की ओर ले जाता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग