शादी के बाद शुरू हुआ दहेज को लेकर उत्पीड़न
इस्लाम नगर भूड़ निवासी विवाहिता आजमी की शादी मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी शाहिद हुसैन से हुई थी। आजमी का कहना है कि निकाह के कुछ समय बाद तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
कई बार हुई पंचायत, फिर भी नहीं रुकी प्रताड़ना
आजमी ने बताया कि दहेज को लेकर कई बार पंचायतें हुईं। हर पंचायत के बाद कुछ समय के लिए माहौल सामान्य हो जाता, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से प्रताड़ना शुरू हो जाती थी। करीब पांच महीने पहले हुई एक पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
पंचायत में तीन तलाक देकर निकाला घर से
उसी पंचायत के दौरान शाहिद हुसैन ने सबके सामने पत्नी आजमी को तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ता खत्म कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। यह घटना सबके सामने हुई, जिससे विवाहिता और उसके परिजनों को काफी मानसिक आघात पहुंचा। एसएसपी से की शिकायत, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता आजमी अपने परिजनों के साथ एसएसपी सतपाल अंतिल से मिली और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति शाहिद हुसैन समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।