scriptदहेज की मांग पूरी न होने पर भड़का पति, भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तीन तलाक, एसएसपी के आदेश पर एक्शन | Married woman given triple talaq in full panchayat in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

दहेज की मांग पूरी न होने पर भड़का पति, भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तीन तलाक, एसएसपी के आदेश पर एक्शन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके पति ने पंचायत के दौरान तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबादMay 19, 2025 / 12:06 pm

Mohd Danish

Married woman given triple talaq in full panchayat in Moradabad

भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तीन तलाक…

Moradabad News: मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके पति ने पंचायत के दौरान तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने यह कदम दहेज की मांग पूरी न होने पर उठाया। मामले में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद शुरू हुआ दहेज को लेकर उत्पीड़न

इस्लाम नगर भूड़ निवासी विवाहिता आजमी की शादी मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी शाहिद हुसैन से हुई थी। आजमी का कहना है कि निकाह के कुछ समय बाद तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

कई बार हुई पंचायत, फिर भी नहीं रुकी प्रताड़ना

आजमी ने बताया कि दहेज को लेकर कई बार पंचायतें हुईं। हर पंचायत के बाद कुछ समय के लिए माहौल सामान्य हो जाता, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से प्रताड़ना शुरू हो जाती थी। करीब पांच महीने पहले हुई एक पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।

पंचायत में तीन तलाक देकर निकाला घर से

उसी पंचायत के दौरान शाहिद हुसैन ने सबके सामने पत्नी आजमी को तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ता खत्म कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। यह घटना सबके सामने हुई, जिससे विवाहिता और उसके परिजनों को काफी मानसिक आघात पहुंचा।
यह भी पढ़ें

संभल जामा मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट आज दोपहर सुनाएगा अहम फैसला, सभी पक्षों की टिकी निगाहें

एसएसपी से की शिकायत, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता आजमी अपने परिजनों के साथ एसएसपी सतपाल अंतिल से मिली और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति शाहिद हुसैन समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Moradabad / दहेज की मांग पूरी न होने पर भड़का पति, भरी पंचायत में विवाहिता को दिया तीन तलाक, एसएसपी के आदेश पर एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो