IMD Alert: पूरे यूपी में मानसून एक्टिव है। झमाझम बारिश हो रही है। कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे। मुरादाबाद में रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया। यूपी के अलग-अलग शहरों में ‌बारिश हो रही हे। कुछ जिलों मेें बाढ़ की नौबत आई।
यूपी मेें झमाझम बारिश हो रही है। अगले 4 दिन और बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ में फंसे 224 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मुताबिक मानसून राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते होता हुआ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर चुका है। इसके कारण राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बन गया है। इससे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है।
12 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट
जिन 12 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट है। उनमें बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और श्रावस्ती शामिल हैं।।
10 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
अयोध्या, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, कुशीनगर, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर और संतकबीरनगर में तेज बारिश अनुमान है।
43 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
आगरा ,अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, महाराजगंज , मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, शामली, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव और वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
| यूपी में सोमवार को हुई बारिश | |
| कुल औसत बारिश | 11.50MM |
| नॉर्मल बारिश का औसत | 8.60MM |
| सामान्य से ज्यादा बारिश | 2.90MM |