
नाबालिक रेप पीड़िता की नहीं सुनी थाने पर फरियाद, पिता संग पहुंची डीआईजी कार्यालय
मुरादाबाद खेत पर चारा लेने गईं नाबालिक युवती से गांव के ही दो युवकों ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। संभल निवासी पीड़िता ने मुरादाबाद डीआईजी को आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं
संभल जनपद की निवासी पीड़िता पिता के साथ डीआईजी कार्यालय शिकायत पत्र लेकर पहुंची प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने बताया कि बीती 3 तारीख को वह चारा लेने के लिए खेत पर गईं थीं। गांव के ही निवासी परमानन्द व धर्मेंद्र ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरन तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम दे कर दोनों युवक मौके से फरार हो गए इसके बाद घटना की जानकारी नाबालिग किशोरी ने अपने परिजनों को दी।
पीड़ित किशोरी के परिजनों ने आरोपीयों के खिलाफ शिकायत लेकर रजपुरा थाने पहुंचे और दोनों युवकों के खिलाफ रजपुरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज़ कराई लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुईं जिसके बाद पीड़िता के पिता उसे लेकर डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद पहुंचे जहां उन्होंने डीआईजी मुरादाबाद को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
Published on:
28 Jun 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
