
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में रविवार को पति और पत्नी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नारी उत्थान केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पति ने अपनी सारी कमाई पत्नी को देने की बात कही तो पत्नी ने भी कहा कि अब वह भी प्यार से बात करेगी। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी गलती के लिए माफी मांगी। नारी उत्थान केंद्र से दोनों साथ-साथ घर गए। वहां से महिला अपने पति के साथ ससुराल चली गई।
हलवाई है पति
हरथला निवासी महिला की शादी 20 जून (June) 2005 को राजू वर्मा से हुई थी। अमरोहा (Amroha) के गजरौला निवासी राजू हलवाई है। आठ साल पहले पति के साथ मायके में रहने लगी थी। आरोप है कि पति उससे रोज शराब के नशे में मारपीट करता था। तीन माह से वह दुकान पर भी नहीं गया। इसकी शिकायत उसने एसएसपी (SSP) से की थी। एसएसपी ने मामले को नारी उत्थान केंद्र में ट्रांसफर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Meerut: इस डर से युवक ने पीटकर मार डाला चमगादड़ को
काउंसलिंग में पत्नी ने भी मांगी माफी
रविवार को दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें दोनों पक्षों को समझाकर उनमें समझौत करा दिया। इस दौरान राजू ने पत्नी से वादा किया कि वह अब शराब पीकर हाथ की नस नहीं काटेगा। साथ ही अपनी सारी कमाई पत्नी को देगा। राजू ने अपनी गलती के लिए पत्नी से माफी भी मांगी। काउंसलिंग ने पत्नी ने भी अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उसने कहा कि वह अब पति से प्यार से बात करेगी। कोई विवाद नहीं होगा। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत का कहना है कि पति और पत्नी के बीच विवाद की मुख्य वजह शराब थी। अब महिला पति के साथ रहने को तैयार हो गई है।
Published on:
03 Feb 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
