
Schools Closed: यूपी के इस जिले में आज 6 अगस्त को स्कूल बंद | Image Source - Freepik
Moradabad schools closed 6 august heavy rain alert: यूपी के मुरादाबाद जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए मुरादाबाद के जिलाधिकारी (DM) अनुज सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी स्कूलों को 6 अगस्त, बुधवार को बंद (Schools Closed) रखने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि बुधवार को मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए DM ने एहतियातन यह आदेश पारित किया (Schools Closed), ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें बारिश और खराब मौसम से होने वाली संभावित परेशानियों से बचाया जा सके।
डीएम के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने जिले के सभी स्कूल प्रबंधनों को तुरंत जानकारी देकर बुधवार को कक्षाएं स्थगित (Schools Closed) करने का निर्देश दिया। यह आदेश सभी शिक्षा बोर्डों पर लागू होगा।
स्थानीय प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न जाने दें, क्योंकि कई इलाकों में पानी भरने और फिसलन का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं।
Published on:
06 Aug 2025 05:52 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
