11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका का ये संस्थान इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में देगा मदद

टीम कई देशों में तकनीकी छात्रों एवं शिक्षकों को वर्तमान में प्रयोग में आने वाली तकनीकी शिक्षा की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें ट्रैन भी करते हैं।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: पिछले कुछ सालों में शहर का सबसे पुराना तकनीकी संस्थान, एमआईटी, रिसर्च एवं डेवलपमेंट क्षेत्र में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर उभर का आया है। इसकी मुख्य वजह यहां के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा की जा रही इनोवेटिव रिसर्च एवम साथ ही साथ उस रिसर्च का प्रयोग समाजिक परेशानियों को सफलतापूर्वक दूर करने में किया जाना रहा है।

अंधेरे का फायदा उठाते हुए हापुड़ में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग-देखें वीडियो

एसडीएम को देखकर इस तरह भागे खनन कर रहे युवक, देखें वीडियो

खुलेंगे रोजगार के विकल्प

यहां के छात्रों एवं शिक्षकों की इस अभूतपूर्व प्रतिभा को देखते हुए अब आईआईटी-खड़गपुर के कुछ एल्युमनी, इन्डना यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रोफेसर नेल्सन एवं आईआईटी, खड़गपुर के प्रोफेसर मंडल ने मिलकर यहां के शिक्षकों एवं छात्रों के तकनीकी विकास में सहायता करने का फैसला लिया है। जिससे वह समाज की ज्यादा से ज्यादा परेशानियों को दूर कर सकें और समाज में युवाओं को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्टार्टअप खोलने के लायक बन सके।

वाराणसी हादसे पर विपक्षी नेताआें ने भाजपा सरकार को लेकर कही बड़ी बातें

कैराना उपचुनाव में ये हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवार, जानिए क्या अन्य की योग्यता

ये संस्था बनेगी

इसके लिए इन लोगों ने एक संस्था, रैंकथोंन, का निर्माण किया है। जिसके अंतर्गत इन लोगो की एक टीम कई देशों में तकनीकी छात्रों एवं शिक्षकों को वर्तमान में प्रयोग में आने वाली तकनीकी शिक्षा की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें ट्रैन भी करते हैं। जिससे शिक्षकों को उनके द्वारा की जा रही रिसर्च में एवं छात्रों को रोजगार लेने में अथवा अपना खुद का काम स्टार्ट करने में मदद मिलती है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश करता था ऐसे हथियार सप्लाई कि उड़ गए सबसे होश, देखें वीडियो

विद्यालयाें में मिड-डे मील देखकर अफसरों ने पकड़ लिया माथा, यह की बड़ी कार्रवार्इ

विश्वस्तर की होगी लैब

एमआईटी संस्थान का आज का दिन इसीलिए खास रहा क्योंकि यहां के मैनेजमेंट एवं आईआईटी रुड़की से रिटायर्ड प्रोफेसर अमिताभ घोष जो कि अब एमआइटी संस्थान में तकनीकी निदेशक के पद पर हैं की मेहनत से एमआइटी संस्थान एवं रैंकथोन संस्था के मध्य एक एमओयू (समझौता) हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत अब रैंकथोन संस्था की एक टीम एमआईटी संस्थान में एक विश्व स्तरीय लेबोरेटरी स्थापित करेगी। जिसमें वर्तमान में चल रही एवं भविष्य में प्रयोग में लाई जाने वाली सभी तकनीक जैसे मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि के बारे में यहां के छात्रों एवं शिक्षकों को सिखाया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस समझौते से सबसे ज्यादा फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन एवं कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को होगा। एमओयू साइन होते समय एमआईटी संस्थान के प्रबंधन तंत्र के सभी सदस्य, तकनीकी निदेशक प्रोफेसर अमिताभ घोष एवं रैंकथोन टीम के सदस्य सागरदीप और विवेक वर्मा उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग