
Murder in Moradabad: आपको बतादें कि मुरादाबाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला का शव थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव रानी नंगला में ईख के खेत में पड़ा मिला है। पुलिस की शुरुआती जांच-पड़ताल से ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या गला रेतकर की गई है। डेडबॉडी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और मेकअप का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अधीनस्थ को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। देर रात तक पुलिस मामले की छाबनीन में जुटी थी। सूत्रों की माने तो पुलिस को कुछ सबूत भी मिलें हैं। पुलिस सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं महिला की डेडबॉडी मिलने से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
Published on:
19 Oct 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
