
हिंदू युवकों से प्रेम कर मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म | Image Source - Social Media
Moradabad News In Hindi Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दो मुस्लिम युवतियों ने न सिर्फ अपने प्रेमियों से विवाह किया, बल्कि हिंदू धर्म भी अपना लिया। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया और अपने परिवारों के लिए वीडियो संदेश भी जारी किए हैं।
मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र की रहने वाली स्वालेहीन ने हिंदू युवक अमित से प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद स्वालेहीन ने अपना नाम बदलकर शालिनी रख लिया है। शादी आर्य समाज मंदिर में विधिपूर्वक पूरी की गई। विवाह के बाद शालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, "मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब अमित के साथ ही रहना चाहती हूं। कृपया मुझे परेशान न करें।"
मुरादाबाद जिले के ही भोजपुर क्षेत्र की रहने वाली नूर फातमा ने भी हिंदू युवक गौरव से विवाह रचाया। नूर फातमा ने भी आर्य समाज मंदिर में हिंदू परंपरा से विवाह किया और विवाह के बाद अपना नाम नीलम रख लिया। नीलम ने भी एक वीडियो जारी करते हुए अपने परिवार से अपील की कि उसे परेशान न किया जाए क्योंकि वह अब अपने पति गौरव के साथ खुश हैं।
Published on:
18 Jul 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
