इलाके के गांव परम के ग्रामीणों के मानें तो कुछ दिन पहले खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से कुचल कर नाग की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही गांव में सर्पदंश से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले 29 सितम्बर को नवी हसन की पत्नी को नागिन ने डंस लिया. एक अक्टूबर को संध्या नामक लड़की को नागिन ने डस लिया. दो अक्टूबर को सद्दीक बेगम को नागिन ने अपना शिकार बनाया.
यही नहीं ग्रामीणों की मानें तो बदले की आग में झुलस रही नागिन ने घर में खाना बना रही ज्ञानो देवी को अपना अगला शिकार बनाया, वो अभी भी जिन्दगी और मौत से बीच जूझ रही हैं. यही नहीं खतरनाक हो चुकी नागिन ने अगले दिन शफीक बेगम को डस लिया. जब तक उन्हें अस्पताल में ले जाया गया उन्होंने दम तोड़ दिया. इस बीच नागिन ने अब तक पांच लोगों को डसा है, जिनमें चार की मौत हो चुकी है. गांव में नागिन का खौफ बढ़ता जा रहा है।