19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाग की मौत का बदला ले रही नागिन, गांव की पांच महिलाअों को डसा

यह कहानी फिल्मी नहीं है. इलाके में एक नागिन अपने नाग की मौत का बदला ले रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep tomar

Oct 06, 2016

nagin

nagin

मुरादाबाद: आपने किस्से कहानियों में इच्छाधारी नाग-नागिन के प्यार के बारे में सुना होगा. नागिन के बदले की न जाने कितनी कहानियां सुनी होंगी. इस पर कई फिल्में भी बनी हैं लेकिन यह कहानी फिल्मी नहीं है. इलाके में एक नागिन अपने नाग की मौत का बदला ले रही है। बीते कुछ दिनों में ही नागिन ने पांच लोगों को डस लिया जिनमें से चार की मौत हो चुकी है. पांचवे की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव में चर्चा है कि कुछ दिन पहले ट्रैक्टर के नीचे दबकर मरे नाग की नागिन अब अपना इंतकाम ले रही है.

इलाके के गांव परम के ग्रामीणों के मानें तो कुछ दिन पहले खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से कुचल कर नाग की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही गांव में सर्पदंश से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले 29 सितम्बर को नवी हसन की पत्नी को नागिन ने डंस लिया. एक अक्टूबर को संध्या नामक लड़की को नागिन ने डस लिया. दो अक्टूबर को सद्दीक बेगम को नागिन ने अपना शिकार बनाया.

यही नहीं ग्रामीणों की मानें तो बदले की आग में झुलस रही नागिन ने घर में खाना बना रही ज्ञानो देवी को अपना अगला शिकार बनाया, वो अभी भी जिन्दगी और मौत से बीच जूझ रही हैं. यही नहीं खतरनाक हो चुकी नागिन ने अगले दिन शफीक बेगम को डस लिया. जब तक उन्हें अस्पताल में ले जाया गया उन्होंने दम तोड़ दिया. इस बीच नागिन ने अब तक पांच लोगों को डसा है, जिनमें चार की मौत हो चुकी है. गांव में नागिन का खौफ बढ़ता जा रहा है।