
चोरी के शक में पकड़ा गया युवक निकला कुख्यात गैंगस्टर
Notorious gangster arrested in Moradabad: मुरादाबाद के थाना मूंडापांडे के मुंडिया भायपुर में चोरी के शक में पकड़ा गया युवक का पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़ा गया युवक कोई आम चोर नहीं, बल्कि उस पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।
मुरादाबाद जिले के मुंडिया भायपुर गांव में सोलर प्लांट की ड्राइव चोरी का मामला सामने आया, जहां शक के आधार पर खेत मालिक अरविंद कुमार और उनके भाई ने शुक्रवार शाम पड़ोसी गांव पैदुरिया के यशवीर को पकड़ लिया। वे उसे गांव लेकर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और गाली-गलौज करने लगा।
तमंचा देख अरविंद और उनके भाई ने खुद को बचाने के लिए घर की ओर दौड़ लगा दी, लेकिन आरोपी ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आरोपी से हथियार छीनकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद के मूंढापांडे और रामपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।
Published on:
24 Mar 2025 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
