29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के शक में पकड़ा गया युवक निकला कुख्यात गैंगस्टर, तमंचा लहराने पर भीड़ ने पीटा, 18 मामले हैं दर्ज

Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद में ग्रामीणों ने सोलर ड्राइव चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा, लेकिन मामला तब पलट गया जब आरोपी ने खुद को बचाने के लिए तमंचा निकाल लिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Notorious gangster arrested in Moradabad

चोरी के शक में पकड़ा गया युवक निकला कुख्यात गैंगस्टर

Notorious gangster arrested in Moradabad: मुरादाबाद के थाना मूंडापांडे के मुंडिया भायपुर में चोरी के शक में पकड़ा गया युवक का पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पकड़ा गया युवक कोई आम चोर नहीं, बल्कि उस पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।

अब पढ़ें पूरी खबर

मुरादाबाद जिले के मुंडिया भायपुर गांव में सोलर प्लांट की ड्राइव चोरी का मामला सामने आया, जहां शक के आधार पर खेत मालिक अरविंद कुमार और उनके भाई ने शुक्रवार शाम पड़ोसी गांव पैदुरिया के यशवीर को पकड़ लिया। वे उसे गांव लेकर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और गाली-गलौज करने लगा।

हथियार छीनकर की जमकर धुनाई

तमंचा देख अरविंद और उनके भाई ने खुद को बचाने के लिए घर की ओर दौड़ लगा दी, लेकिन आरोपी ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आरोपी से हथियार छीनकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:संभल जामा मस्जिद सदर जफर को देर रात मुरादाबाद जेल लाया गया, बोले- प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले में हुई मेरी गिरफ्तारी

आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद के मूंढापांडे और रामपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग