जिले में आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कोटद्वार दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। इस दौरान दिल्ली से कोटद्वार जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी करीब चार घंटे तक रोक लिया गया। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सैकड़ों किसानों ने झंडा-बैनर लेकर ट्रैक को पूरी तरह से घेर लिया और वहीं पर बैठ गए।