रामपुर: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद सूबे के कई हिस्सों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन की वजह से रामपुर जिले में आये दिन बवाल देखने को मिल रहा है। इस बार अवैध खनन कर रहे डम्परों को जब तहसीलदार ने पकड़ा तो उनकी टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसके बाद तहसीलदार और पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार हामिद हुसैन को सूचना मिली की कोसी नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस को देखते ही खनन करने वाले वहां से भागने लगे। तभी पुलिस और तहसीलदार ने उनका पीछा किया। तहसीलदार का आऱोप है कि खनन माफिया एक घर में छुप गए। जब उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा गया तो घर की महिलाओं ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसके बाद वो अपनी जान बचाते हुए भाग गए। अब तहसीलदार खनन माफिया इक़बाल सहित कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं आरोपी इक़बाल का कहना है कि पुलिस वालों ने उनके घर की महिलाओं से मारपीट की।