
Moradabad News: जनसेवा केंद्र संचालक से एक लाख रुपये और लैपटॉप की लूट..
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद के थाना डिलारी के गांव सौदासपुर में जनसेवा केंद्र पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। केंद्र संचालक कमलकांत को तमंचा दिखाकर धमकाते हुए एक लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर संचालक के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसे केबिन में बंद कर फरार हो गए।
कमलकांत नामक युवक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से संबद्ध मिनी बैंक (जनसुविधा केंद्र) चलाता है, जहां ग्रामीणों को छोटे अमाउंट के बैंकिंग कार्य की सुविधा मिलती है। मंगलवार को दोपहर में बाइक सवार तीन लुटेरे वहां पहुंचे और गोली मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये, लैपटॉप और दो मोबाइल लूट लिए।
मामले में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं घायल कमलकांत को अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर चेकिंग और छापेमारी शुरू कर दी है।
Published on:
05 Mar 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
