
UP Weather News: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जिससे तापमान में और कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस साल कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। जिस प्रकार इस साल कई स्थानों पर बारिश का दौर सबसे अधिक रहा उसी प्रकार कई स्थानों पर सर्दी जबरदस्त पड़ने वाली है।
यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम जस का तस बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, वहीं कई जिले एसे भी हैं, जहां तापमान 36 तक पहुंचा हुआ है। दोपहर में गर्मी और रात में ठंडक का अहसास हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाली तक प्रदेश में कंबल निकालने वाली सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 24 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, चंदौली, सोनभद्र, अमरोहा, बिजनौर और मिर्जापुर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होगी। उसके बाद 25 और 26 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Oct 2024 06:29 am
Published on:
23 Oct 2024 06:28 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
