चंचल युवराज सिंह खेलकूद में जितना आगे हैं उतने ही संजीदा अपनी पढ़ाई को लेकर हैं। मुरादाबाद के सी.एल. गुप्ता वर्ल्ड स्कूल के 10वीं के मेधावी छात्र युवराज सिंह ने इस बार सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 97प्रतिशत अंक लाकर न केवल अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि मुरादाबाद शहर का भी नाम रोशन किया। युवराज की माँ डॉ. अर्चना राठौर अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं और पिता अशोक सिंह एडवोकेट हैं। युवराज अपनी पढ़ाई के प्रति बचपन से संजीदा हैं।