
इस जिले की पुलिस का दिन निकलते ही बदमाशों से हो गया आमना सामना,फिर जो हुआ
मुरादाबाद: जनपद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मझोला बसेरा चौराहे पर गांव वाले उस समय सहम गए जब उठने की आहट के साथ ही पूरा इलाका गोलियों की ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज गूंज उठा। काफी देर लोगों की समझ में नहीं आया फिर देखा की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ चल रही है। थोड़ी देर बाद जब गोलियों की आवाज थमी तब लोग बाहर निकले। पुलिस ने क्षेत्र के 45 मुकदमों में नामजद और दस हजार का इनामी बदमाश खालिद पतला को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जिसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक ये सभी पशु तस्करी करते हैं।
जबाब में की पुलिस ने फायरिंग
सीओ बिलारी bवीरपाल सिंह के मुताबिक कुंदरकी थाना क्षेत्र के मझोली बसेरा चौराहे पर पुलिस गश्त के दौरान तीन बदमाश पुलिस को संदिग्ध अवस्था में जाते मिले। पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को रोकने की कोशिश की बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार होकर एक में ईख के खेत में घुस गए। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया पकड़े गए बदमाशों के पास से असला बरामद किया गया है बताया जा रहा है।
इतने मुकदमे हैं दर्ज
पकड़े गया बदमाश बहुत ही शातिर किस्म का है। जो अपने साथियों के साथ आए दिन क्षेत्र में किसी ना किसी वारदात को अंजाम देते रहता है। पकडे गए बदमाश खालिद पतला पर 45 से अधिक मुकदमे है। पिछले दिनों इस पर इनाम दस हजार कर दिया गया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस कांस्टेबल नासिर भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट के इरादे से निकले थे
पुलिस के मुताबिक आज सुबह भी ये लूट के इरादे से ही निकले थे। लेकिन पुलिस से आमना सामना हो गया। यहां बता दें कि जनपद पुलिस ने बीत सप्ताह भर में ये दूसरी मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ा है। इससे पहले सिविल लाइन पुलिस ने सद्दाम के हत्यारे को भी इसी अंदाज में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था।
Published on:
08 Aug 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
