
मुरादाबाद: जनपद के थाना मझोला पुलिस ने ऐसे दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बैंक मैनेजर को फोन करके फिरौती मांगी थी,मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से फोन करने वाला मोबाइल भी बरामद किया है।
ये है मामला
दिल्ली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को फोन करके धमकी देते हुए फिरौती मांगने के आरोप ने मझौला पुलिस ने आदित्य चौधरी और शुभम चौधरी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने 13 दिसम्बर को बैंक मैनेजर को फोन करके कहा कि वो मुरादाबाद जेल से बोल रहा है , और वो पूर्व ब्लाक प्रमुख भूरा को मार कर जेल में है। तुम जल्दी से पैसों का इंतजाम करो, और एक व्यक्ति आकर तुमसे लिफाफा ले जायेगा। फिरौती की मांग से घबरा कर बैंक मैनेजर द्वारा उक्त नम्बर के सम्बंध में मझोला थाने पर तहरीर दी थी। जब पुलिस ने फोन कॉल की डिटेल्स निकलवाई , तो वो आदित्य चौधरी और शुभम चौधरी की निकली। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
गुनाह किया क़ुबूल
सीओ सिविल लाइन दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। कॉल कर कोई व्यक्ति उनसे फिरौती की मांग कर रहा है। जब पुलिस ने मामले की जांच में जुटी इस दौरान जब कॉल डिटेल निकली गई तो उस में आदित्य ओर शुभम का नाम सामने आया जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने गुनहा कबूल किया है।
Published on:
15 Dec 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
