13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट बैंक मैनेजर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख का हत्यारा बनकर मांगी सुपारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights खुद को बताया पूर्व ब्लॉक प्रमुख का हत्यारा पुलिस से बैंक मैनेजर से की थी शिकायत दोनों आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
rangdari.jpg

मुरादाबाद: जनपद के थाना मझोला पुलिस ने ऐसे दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बैंक मैनेजर को फोन करके फिरौती मांगी थी,मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से फोन करने वाला मोबाइल भी बरामद किया है।

पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

ये है मामला

दिल्ली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को फोन करके धमकी देते हुए फिरौती मांगने के आरोप ने मझौला पुलिस ने आदित्य चौधरी और शुभम चौधरी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने 13 दिसम्बर को बैंक मैनेजर को फोन करके कहा कि वो मुरादाबाद जेल से बोल रहा है , और वो पूर्व ब्लाक प्रमुख भूरा को मार कर जेल में है। तुम जल्दी से पैसों का इंतजाम करो, और एक व्यक्ति आकर तुमसे लिफाफा ले जायेगा। फिरौती की मांग से घबरा कर बैंक मैनेजर द्वारा उक्त नम्बर के सम्बंध में मझोला थाने पर तहरीर दी थी। जब पुलिस ने फोन कॉल की डिटेल्स निकलवाई , तो वो आदित्य चौधरी और शुभम चौधरी की निकली। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

Moradabad: खेत पर काम करने गया था किसान, गोली मारकर हत्या

गुनाह किया क़ुबूल

सीओ सिविल लाइन दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। कॉल कर कोई व्यक्ति उनसे फिरौती की मांग कर रहा है। जब पुलिस ने मामले की जांच में जुटी इस दौरान जब कॉल डिटेल निकली गई तो उस में आदित्य ओर शुभम का नाम सामने आया जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने गुनहा कबूल किया है।