रामपुर. थाना सहजादनगर पुलिस ने सपा नेता और होमगार्ड की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौहरे हत्याकांड के 8 आरोेपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। 2 दिन पहले सपा नेता आज़म खान के बेहद करीबी पर्वत सिंह और एक होमगार्ड को 10 लोगों ने गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर उनकी वेगनआर कार का रास्ता रोका लिया था। कुछ समझ पाते कि उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे दोनो की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद डीआईजी मुरादाबाद, एसपी एडिशनल, एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।