30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने बाइक में लगा दी आग, जानें क्या है मामला?

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में मंगलवार शाम चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का तीन सवारी में चालान काटा तो युवक भड़क गया। हंगामा करते हुए युवक ने बाइक में आग लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad Hindi News

Moradabad Hindi News: मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू किया। मामले में टीएसआई की ओर से युवक के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया गया है।

चालान काटने पर लगाई बाइक में आग
शाम लगभग साढ़े पांच बजे युवक चौधरी चरण सिंह चौक के पास पहुंचा तो वहां मौजूद टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जैसे चालान काटने के लिए फोटो खींचा वैसे ही बाइक सवार अमरीश बाइक से उतरकर आग लगाने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका चालान काट दिया। इसके बाद अमरीश ने अभद्रता करते हुए बाइक में आग लगा दी।

यह है पूरा मामला
अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के ओसा माफी गांव निवासी अमरीश कश्यप मझोला के लाइनपार स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। सोमवार शाम वह अपनी पत्नी कृति कश्यप और रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें:यूपी में बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव

शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह दिल्ली रोड पर चौधरी चरण सिंह चौक के पास पहुंचा तो वहां मौजूद टीएसआई राम कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जैसे चालान काटने के लिए फोटो खींचा, वैसे ही बाइक सवार अमरीश बाइक से उतरकर आग लगाने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका चालान काट दिया।

इसके बाद अमरीश ने अभद्रता करते हुए बाइक में आग लगा दी। यह देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दी। मामले की जानकारी मिलने पर यातायात निरीक्षक अनुराधा सिंघल और धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने पर अमरीश शराब के नशे में मिला।

Story Loader