
Moradabad Hindi News: मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू किया। मामले में टीएसआई की ओर से युवक के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया गया है।
चालान काटने पर लगाई बाइक में आग
शाम लगभग साढ़े पांच बजे युवक चौधरी चरण सिंह चौक के पास पहुंचा तो वहां मौजूद टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जैसे चालान काटने के लिए फोटो खींचा वैसे ही बाइक सवार अमरीश बाइक से उतरकर आग लगाने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका चालान काट दिया। इसके बाद अमरीश ने अभद्रता करते हुए बाइक में आग लगा दी।
यह है पूरा मामला
अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के ओसा माफी गांव निवासी अमरीश कश्यप मझोला के लाइनपार स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। सोमवार शाम वह अपनी पत्नी कृति कश्यप और रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था।
शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह दिल्ली रोड पर चौधरी चरण सिंह चौक के पास पहुंचा तो वहां मौजूद टीएसआई राम कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जैसे चालान काटने के लिए फोटो खींचा, वैसे ही बाइक सवार अमरीश बाइक से उतरकर आग लगाने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका चालान काट दिया।
इसके बाद अमरीश ने अभद्रता करते हुए बाइक में आग लगा दी। यह देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दी। मामले की जानकारी मिलने पर यातायात निरीक्षक अनुराधा सिंघल और धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने पर अमरीश शराब के नशे में मिला।
Published on:
06 Dec 2023 01:05 am

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
