16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी-पुलिस की छापेमारी तो फटी रह गई आंखें यहां घर-घर में बन रही थी शराब

कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
moradabad

आबकारी-पुलिस की छापेमारी तो फटी रह गई आंखें यहां घर-घर में बन रही थी शराब

मुरादाबाद: सहारनपुर-कुशीनगर और उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई 50 मौतों के बाद अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी और पुलिस टीम ने आज तड़के कार्यवाही की। जिससे शराब कारोबारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने 200 से ज्यादा कच्ची शराब की भट्टियां नष्ट करने के साथ ही 800 लीटर शराब भी नष्ट की। वहीँ इस दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

Holi 2019: होली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, ये ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी
इतनी मौतें हुईं
बीते 48 घंटों में सहारनपुर और अलग अलग शहरों में एक बाद एक 40 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। जिससे पूरे प्रदेश में हडकंप मच गया। सीएम योगी ने जिम्मेदारी अधिकारीयों को निलंबित करने के साथ ही सभी जिलों में अवैध शराब ठिकानों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके बाद आज सुबह आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र आदर्श नगर कालोनी में छापेमारी की।

यूपी से बड़ी खबर: सहारनपुर में जहरीली शराब पीकर मरने वालाें की संख्या 50 तक पहुंचने की आशंका


घरों में चल रहीं थी भट्टियां
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घरों में शराब की भट्टियां चलती हुईं मिली। जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके आलावा 800 लीटर शराब भी नष्ट की गयी और भारी मात्रा में लाहन नष्ट कर दिया गया। वहीँ इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

बड़ी खबरः 17वीं मंजिल से गिरी सेल की महिला सहायक महाप्रबंधक, मौत के बाद मचा हड़कंप

ये भी बरामद
छापेमारी के दौरान एक घर भारी मात्रा में चरस और नगदी भी बरामद हुई है,जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के ठिकानों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग