यह है पूरा मामला हिताची पेमेंट सर्विसेज की फ्रेंचाइजी के संचालक यश चतुर्वेदी ने छह अगस्त को सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी का एटीएम कांठ रोड पर मोरा में लगा हुआ है। 4 अगस्त को दोपहर दो बजे एक व्यक्ति एटीएम में लोहे की प्लेट लगाकर चला गया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसमें वह वह एकीकृत जांच एटीएम मशीन से प्लेट निकाल कर कुछ पैसे अपनी जेब में रख रहा है। प्लेट लगने के बाद मशीन ने कुछ समय बाद काम करना बंद कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पड़ताल शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि बुधवार को पता लगा कि वही युवक आशियाना में फिर से एटीएम में पत्ती लगाकर धोखाधड़ी से पैसा निकालने की फिराक में था। आरोपी नसीम ने बताया कि वह एटीएम मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर लोहे की पत्ती टेप लगाकर चिपका देता है। इस बीच जो व्यक्ति रुपये निकालने आते थे। उनके रुपये इस पत्ती पर रुक जाते, इसको बाद वह निकाल लिया करता था। यदि पत्ती फंस जाती है तो चाकू की मदद से निकाल लेता है।
एटीएम मशीन से रुपये निकालने वाली जगह के अनुसार छोटी-बड़ी पत्ती तैयार करता था। चार अगस्त को मोरा वाले एटीएम में उसने ऐसे ही दस हजार रुपये चोरी किए थे। वह पत्ती लगाने के बाद जैसे ही व्यक्ति रुपये निकालने आया। उसके रुपये खाते से कट गया, लेकिन पत्ती के कारण रुपये बाहर नहीं निकले थे। वह उसके निकलते ही पत्ती हटाकर रुपये निकाल लाया था।