
मुरादाबाद: मंडल के ग्रामीण बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सभी एटीएम बंद हो गए। जिससे बैंक के ग्राहकों में हडकंप मच गया। बैंक अधिकारीयों के मुताबिक नया सॉफ्टवेयर लोड होने के चलते अब पुराने एटीएम काम नहीं करेंगे। इसलिए ग्राहकों को नए पीएनबी के एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। क्यूंकि प्रथमा बैंक का विलय हो चुका है। और एक अप्रैल से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का अस्तित्व आ गया था। अब दोनों बैंकों का सॉफ्टवेयर मर्ज होने से ये समस्या खड़ी हो गयी।
चल रहा है काम
बैंक चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार से सर्वर बदलने का काम जारी है। जिसे अब बदल दिया गया है। बैंक और सभी शाखाओं में काम-काज शुरू हो गया है। एटीएम व्यवस्था पूरी तरह चालू होने में अभी सात दिन लग सकते हैं।
बदल गयी खाता संख्या
यहां बता दें कि बैंक का नया सिस्टम चालू होते ही सभी ग्राहकों का खाता अब दस अंकों से बढ़कर चौदह अंकों का हो गया है। चूंकि बैंक अब पीएनबी के स्वामित्त्व में है तो लिहाजा अब सभी ग्राहकों को पीएनबी के एटीएम जारी होंगे। जिसमें समय लगना लाजिमी है। सोमवार को निकासी न होने से कुछ ग्राहकों ने सोमवार को शाखाओं में हंगामा भी किया।
Published on:
27 Aug 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
