22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बैंक के सभी एटीएम कार्ड हो गए बंद, कहीं आपका खाता भी इस बैंक में तो नहीं

मुख्य बातें प्रथमा बैंक का हो चुका है विलय रविवार से सर्वर बदला जा रहा एटीएम कार्ड शुरू होने में लगेगा एक सप्ताह

less than 1 minute read
Google source verification
atm_closed.jpg

मुरादाबाद: मंडल के ग्रामीण बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सभी एटीएम बंद हो गए। जिससे बैंक के ग्राहकों में हडकंप मच गया। बैंक अधिकारीयों के मुताबिक नया सॉफ्टवेयर लोड होने के चलते अब पुराने एटीएम काम नहीं करेंगे। इसलिए ग्राहकों को नए पीएनबी के एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। क्यूंकि प्रथमा बैंक का विलय हो चुका है। और एक अप्रैल से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का अस्तित्व आ गया था। अब दोनों बैंकों का सॉफ्टवेयर मर्ज होने से ये समस्या खड़ी हो गयी।

VIDEO: रेप के बाद कर दी हत्या, लेकिन सामने आई पीड़िता तो आरोपी के उड़ गए होश

चल रहा है काम

बैंक चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार से सर्वर बदलने का काम जारी है। जिसे अब बदल दिया गया है। बैंक और सभी शाखाओं में काम-काज शुरू हो गया है। एटीएम व्यवस्था पूरी तरह चालू होने में अभी सात दिन लग सकते हैं।

महिला ने मांगा तलाक, कहा- पति मुझे मोटी कहकर ताने मारता है

बदल गयी खाता संख्या

यहां बता दें कि बैंक का नया सिस्टम चालू होते ही सभी ग्राहकों का खाता अब दस अंकों से बढ़कर चौदह अंकों का हो गया है। चूंकि बैंक अब पीएनबी के स्वामित्त्व में है तो लिहाजा अब सभी ग्राहकों को पीएनबी के एटीएम जारी होंगे। जिसमें समय लगना लाजिमी है। सोमवार को निकासी न होने से कुछ ग्राहकों ने सोमवार को शाखाओं में हंगामा भी किया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग