
शहर की सरकार ने नहीं ली सुध तो लोगों ने कर डाला ये बड़ा काम
मुरादाबाद:सूबे में योगी सरकार ने शपथ लेते ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन आज भी हालात बहुत ज्यादा नहीं बदले हैं। जी हां कुछ ऐसी ही तस्वीर महानगर के वार्ड 41 में देखने को मिली। यहां पिछले लम्बे अरसे से मस्जिद जाने वाला रास्ता टूटा फूटा था और बारिश व जलभराव की वजह से कीचड़ हो जाती थी। जिससे यहां के वाशिंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारीयों से शिकायत भी की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे आजिज होकर लोगों ने कुछ ऐसा फैसला लिया जोकि नजीर बन गया। लोगों ने आपस में चंदा कर खुद ही सड़क बनवा डाली। जिसके बाद अब नगर निगम अधिकारीयों को जबाब देते नहीं बन रहा।
खुद ही लिया ये बड़ा निर्णय
दरअसल वार्ड 41 के पक्का बाग़ में क्षेत्र में नालों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर भर गया है। साफ़ सफाई न होने से सड़क और बदहाल हो गयी। परेशान लोगों ने रमजान के महीने में सफाई करवाने के लिए स्थानीय पार्षद के साथ ही नगर निगम अफसरों तक के दरवाजे खटखटाए,लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। इसके बाद मोहल्ले के ही रहने वाले शहीद,तस्लीम और मोहम्मद आशिन ने और लोगों से बात की और खुद ही सड़क बनाने का फैसला लिया। सब लोगों ने आपस में चंदा और श्रमदान से 55 मीटर लम्बी सड़क तैयार कर दी।
इतने रुपये का आया खर्चा
मोहल्ले के लोगों ने इस सड़क पर तकरीबन पचास हजार रुपये से अधिक खर्च किये। बाकी काम मोहल्ले वालों ने खुद किया। वहीँ इस काम के बाद पूरे शहर में हर कोई इस मोहल्ले की नजीर दे रहा है।
अधिकारी बोले पता किया जायेगा
उधर अब नगर निगम अधिकारीयों को जबाब देते नहीं बन रहा है। क्यूंकि कहीं भी टूटी सड़कें और नालियां रहनी चाहिए। चीफ इंजीनियर सुनील केसरी ने बताया कि सभी सड़कों की मरम्मत की गयी है। ये कैसे रह गयी इसकी रिपोर्ट तलब की जायेगी।
Updated on:
09 Jun 2018 12:48 pm
Published on:
09 Jun 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
