31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway ग्यारह फरवरी तक नहीं चलेंगी ये पांच ट्रेनें, इस रूट पर यात्रियों को होगी दिक्कत

Highlights -मंडल में पटरियां बदलने की वजह से रद्द हुईं हैं ट्रेनें -सबसे ज्यादा दिक्कत रोजाना के यात्रियों को होगी -पहले से 18 ट्रेनें चल रहीं हैं 29 फरवरी तक रद्द -कोहरे के कारण भी बड़ी संख्या में ट्रेनें चल रहीं हैं लेट

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpg

Rail passengers' problems will increase again from February 1

मुरादाबाद: मंडल में रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहले से ही कोहरे और अलग-अलग कार्यों के चलते रूटीन ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं। अब पटरियां और स्लीपर बदलने के लिए ग्यारह फरवरी तक पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि ट्रैक पर काम के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। जल्द ही काम पूरा कर रेल यातायात सुचारू किया जाएगा।

Moradabad: ट्रक और रोडवेज बस में भिडंत, दो युवकों की मौत, दर्जन भर यात्री घायल

ये ट्रेनें रद्द

प्रयाग घाट बरेली (54377) पैसेंजर, बरेली प्रयाग घाट (54378), लखनऊ शाहजहांपुर (64221), शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर(64222), मुरादाबाद चंदौसी पैसेंजर(54313), चंदौसी मुरादाबाद पैसेंजर(54314), मुरादाबाद संभल हातिम सराय पैसेंजर(74301), संभल हातिम सराय मुरादाबाद पैसेंजर(74302) ट्रेनें 26 11 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा मुरादाबाद आनंद विहार पैसेंजर (64553), आनंद विहार मुरादाबाद पैसेंजर (64554) ट्रेनें गाजियाबाद आनंद विहार के बीच 26 जनवरी से 11 फरवरी के बीच रद्द रहेंगीं।

एक IAS ऐसे भी: गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग से कराया डीएम ऑफिस पर ध्वजारोहण, हर तरफ हो रही तारीफ, देखें वीडियो

एक मार्च से चलेंगी ट्रेनें
यहां बता दें कि मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनें पहले ही रद्द चल रहीं हैं, जिनकी समय सीमा 31 जनवरी से बढ़ाकर अब 29 फरवरी तक कर दी गयी है। अब ये ट्रेनें एक मार्च से चलेंगी। जबकि कई ट्रेनें हफ्ते में ब्लाक के चलते भी कैंसिल या डाइवर्ट रूट से चल रहीं हैं। जिस कारण रेल यात्रियों की मुश्किलें खूब बढ़ गयीं हैं।

Story Loader