
UP Weather: यूपी में बादलों की रहेगी आवाजाही, बिजली गिरने की चेतावनी, 37 जिलों में बारिश का अलर्ट
UP Weather Update Today: यूपी में मौसम के बदले अंदाज से कई जगह लोगों को राहत मिली है। बारिश के साथ पुरवा हवा चलने और प्रदेश के अनेकों जिलों में बादल सक्रिय होने के कारण तापमान में असर देखने को मिला है। कई जगह दिन-रात के तापमान में गर्मी का असर कम हुआ है। लखनऊ में बीते चौबीस घंटे में पुरवा हवा से लोगों ने राहत महसूस की। बादलों की आवाजाही बनी रही। वहीं कुछ जगह उमस की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार अभी लगभग एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून का असर बना रहेगा। पश्चिमी यूपी के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा।
बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के चलते 28 से 29 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर चालू रहेगा। आज सोमवार को 37 जिलों में बिजली गिरने, मेघ गर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने सोमवार को कई क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश के दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, मेरठ, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और आजमगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
25 Sept 2023 06:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
