
UP Rain Update Today
UP Rain Update Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव होता दिख रहा है। किसी भी समय बारिश हो जाती है और देखते ही देखते मौसम अचानक से ही बदल भी जाता है। यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव गया है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से दिल्ली के लोगों को उमस से राहत मिल गई है। यूपी के साथ अन्य राज्यों में भी बादल झूमकर बरस रहे हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आज और कल (21 and 22 August) भारी बारिश की संभावना है।
IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मुरादाबाद मंडल समेत कई जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर,पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी के कई हिस्सों में 22 अगस्त तक अच्छी बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद मॉनसून पर ब्रेक लग सकता है।
Published on:
21 Aug 2024 07:37 am

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
